सहारनपुर। सरसावा में हरियाणा की ओर से बड़ी तेजी के साथ आ रहे एक बड़ा ट्रक जैसे पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप आया कि अचानक सामने से आते हैं वाहन को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन को सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए चालक की मौके पर मौत हो गई।
हापुड क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौर निवासी अमन सिंह खन्ना से हरिद्वार जाने के लिए खाली ट्रक लेकर चला था रविवार की रात करीब 2:00 बजे जैसे ही पिलखनी पार कर मेडिकल कॉलेज के समीप आया कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में संतुलन खोकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराया। वाहन की गति तेज होने के कारण पेड़ से टकराते ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस बड़ी मुश्किल से वाहन में फंसे चालक को मृत अवस्था में बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।