यस बैंक का सभी को इंकार शादी के खर्चे हों या बीमारी हो





 














सहारनपुर। आरबीआई की सख्ती से पिछले दो दिन से यस बैंक की शाखाओं में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार को तो बैंक ने ग्राहकों को कैश दिया, लेकिन शनिवार को बैंक में रुपया न होने की वजह से ग्राहक परेशान रहे। खाताधारकों को मुसीबत के समय में भी रकम नहीं मिल पाई। अपनी सास शोभा रानी के साथ बैंक पहुंची पूनम ने बताया कि बैंक की इस स्थिति का अनुमान हमें पहले से ही था। अभी बैंक के अंदर ज्यादा भीड़ है। ऐसे में बाहर निकल आए हैं, जब कैश आएगा तो दोबारा आकर निकाल लेंगे।




वहीं हरिओम मायूस होकर बैंक से बाहर आकर बताया कि रुपये न होने से रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। उन्हें अपनी रकम की चिता सता रही है। यस बैंक की शाखा में उपभोक्ताओं की भीड़ सुबह ज्यादा थी, क्योंकि सभी को लग रहा था कि थोड़ी देर में कैश आ जाएगा और रुपये मिल जाएंगे लेकिन दोपहर तक रुपया नहीं आया। इसी भीड़ में खड़े रुपेश गुप्ता को जब यह पता चला कि उनके खाते से एक महीने में केवल पचास हजार रुपये ही निकल सकते हैं तो वह मैनेजर के केबिन में पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर को बताया कि उनकी बेटी की अगले महीने शादी है और शॉपिग के लिए रुपये निकालने हैं, अब कैसे होगा। बैंक मैनेजर ने आरबीआई का हवाला देकर 50 हजार से अधिक निकासी पर असमर्थता जताई। उधर ब्रांच मैनेजर ग्राहकों को समझाने की कोशिश में लगे रहे, बताते रहे कि कैश आते ही सभी खाताधारकों को रुपये दिए जाएंगे। शाखा मैनेजर अनुराग अग्रवाल की मानें तो शुक्रवार को 40-50 ग्राहकों को रुपये दिए, क्योंकि इसके बाद कैश समाप्त हो गया था। ग्राहक द्वारा वाउचर व चेक पर 50 हजार या इससे कम जितनी रकम लिखी थी, उतना ही दिया गया, किसी भी ग्राहक को धन राशि की रकम कम करने को नहीं कहा गया, लेकिन ब्रांच में शनिवार को रुपया नहीं था, इसलिए ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी। कैश डिमांड भेजी है, रुपया आते ही ग्राहकों को दिया जाएगा।